जबलपुर : 14 साल की उम्र यानी वर्ष 2007 में जन्म लेने वाले बच्चे कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। यह जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी ने दी है। उनका कहना है कि उक्त सन में जन्मे बच्चे वे चाहे किसी भी कक्षा में अध्ययनरत हों, कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल हो सकते हैं।
इधर, शनिवार को शहर के 70 स्कूलों समेत जिलेभर के 200 केंद्रों में किशोर बालक बालिकाओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एसएस दाहिया ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत तीन जनवरी से की गई थी। इसके अंतर्गत सात जनवरी तक एक लाख एक हजार 135 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।अभियान के अंतर्गत एक लाख 31 हजार किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में जन्मे बच्चे 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाली श्रेणी में आ रहे हैं। इसलिए अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि 2007 के किसी भी माह में जन्मे बच्चे 15 से 18 वर्ष आयु सीमा में टीका लगवा सकते हैं।
डा. दाहिया ने बताया कि शुक्रवार को 244 केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 244 केंद्रों में 3 हजार 578 हितग्राहियों को टीका लगाया गया। जिसमें 15 से 18 वर्ष आयु के सैकड़ों किशोर टीका लगवाने पहुंचे। शनिवार को सुबह नौ बजे से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दोपहर 12 बजे तक जिले भर में 11 हजार से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका था।
new