Sunday , January 19 2025

covid-19 Omicron Variant: देश में आज करीब 1.60 लाख लोग संक्रमित, संक्रमण दर 10 प्रतिशत के पार

देशभर में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1,59,632 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,90,611 पहुंच गई है। रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 327 लोगों की मौत को कोरोना की वजह से हुई। वहीं 40,863 ठीक होकर अपने घर लौट गए। 

संक्रमण देर 10 प्रतिशत के पार पहुंची 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब संक्रमण दर 10 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। रविवार को यह 10.21 प्रतिशत दर्ज की गई। यानी हर 100 कोरोना सैंपलों में 10 से 11 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। 

पश्चिम बंगाल दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमण वाला राज्य 
पश्चिम बंगाल देश के उन दो राज्यों में शामिल है, जहां पर कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद यह राज्य सक्रिय कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में इस समय 51, 384 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जो देश के 10.88 प्रतिशत मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1,45,198 सक्रिय मामले हैं। 

ओमिक्रॉन के 3623 मामले 
देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब तक इसके 3623 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है। यहां ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या एक हजार पार कर गई है। वहीं दिल्ली में 513 लोग इससे संक्रमित हैं। 

कोरोना के आंकड़े एक नजर में 
24 घंटे में सामने आए मरीज-1,59,632 
24 घंटे में ठीक हुए कोरोना मरीज- 40,863 
24 घंटे में कोरोना से मौत- 327 
दैनिक संक्रमण दर – 10.21%
सक्रिय कोरोना संक्रमित-  5,90,611
अब तक ठीक हुए कोरोना मरीज -3,44,53,603
देश में अब तक कोरोना से मौतें- 4,83,790
देश में कुल टीकाकरण- 151.58

new