Thursday , December 19 2024

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, 15 जनवरी से महंगी होने जा रही है बैंकिंग सेवा

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक PNB के ग्राहक हैं तो यह आपके बहुत काम की खबर है। इस महीने से बैंकिंग महंगी होने जा रही है। उन्‍हें अब कुछ सर्विस के लिए डबल चार्ज चुकाने होंगे। मसलन मिनिमम बैलेंस, लॉकर चार्ज और दूसरी सर्विस की फीस में बैंक ने बढ़ोतरी कर दी है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 15 जनवरी, 2022 से सामान्य बैंकिंग परिचालन से जुड़ी सर्विस की फीस बढ़ाई है। पीएनबी की वेबसाइट पर दिए संशोधित टैरिफ के अनुसार, मेट्रो क्षेत्र में लिमिट मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति तिमाही कर दिया गया है। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए इसे 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है।

12 महीने में बंद करने पर फीस बढ़ी

PNB के नए टैरिफ के अनुसार, चालू खाते 12 महीने में बंद करने पर फीस 600 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये ली जाएगी। जबकि 12 महीने के बाद बंद किए गए खातों पर शुल्क नहीं लगाया जाएगा। एक फरवरी से एनएसीएच डेबिट पर रिटर्न चार्ज 100 रुपये की जगह 250 रुपये लिया जाएगा।

लॉकरों के लिए लॉकर फीस में बढ़ोतरी

अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकर को छोड़कर सभी क्षेत्रों और सभी प्रकार के लॉकरों के लिए लॉकर फीस में बढ़ोतरी की गई है। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में लॉकर शुल्क में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, हर साल लॉकर विज़िट की संख्या पूरे साल में 15 फ्री विज़िट तय की गई थीं। इसके बाद 100 रुपये फीस हरेक विजिट पर लगा दी गई। 15 जनवरी 2021 से साल में फ्री लॉकर विजिट की संख्‍या 15 से घटाकर 12 कर दी गई। इसके बाद लॉकर चेक करने जाने पर 100 रुपये देने पड़ते थे।