Sunday , January 19 2025

बच्चों को भी लगी कोरोना की नजर, बिलासपुर में आठ दिन में 151 बच्चेे हो चुके हैं संक्रमित

बिलासपुर। जिस तरह से आशंका जताई जा रही थी कि तीसरी लहर बच्चों के लिए संवेदनशील रहेगा, वहीं ये आशंका अब सच होने लगी है। अभी तक तीसरी लहर आई नहीं है और बच्चे संक्रमित होने भी लगे हैं। एक जनवरी से नौ जनवरी तक शून्य से 14 साल तक के 151 बच्चे संक्रमित हो गए हैं। साफ है कि अब कोरोना छोटे बच्चों को अपनी जद में लेने लगा है और लगातार बच्चों के संक्रमित होने की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है।

मौजूदा स्थिति में 15 से 18 साल तक के किशोर व किशोरियों को तो कोरोना टीका लगने लगा है, जिसकी वजह से ये सुरक्षा के दायरे में आते जा रहे हैं। लेकिन, चिंता इस बात की है कि शून्य से 14 साल तक के बच्चे अभी भी कोरोना टीकाकरण के दायरे से बाहर हैं। इसी वजह से चिकित्सक व अन्य कोरोना विशेषज्ञों का कहना रहा है कि तीसरी लहर के दौरान बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित होंगे। वहीं अब इनकी बात सच होते हुए नजर आ रही है। क्योंकि जब से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए हैं तब से बच्चों के संक्रमित होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

वह भी तेज रफ्तार से संक्रमित हो रहे हैं। इसे लेकर जारी आंकड़े भी साफ कर रहे हैं, क्योंकि एक जनवरी से 9 जनवरी तक ही 151 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब बच्चों के संक्रमण के मामलों को देखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही घर के सभी सदस्य का टीकाकरण पूरा कराएं, ताकि संक्रमित होने की आशंका कम हो सके। इसी के माध्यम से बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सकता है। अन्यथा इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे।

इस तरह बच्चे हो रहे संक्रमित

1 जनवरी – 02

2 जनवरी – 03

3 जनवरी – 05

4 जनवरी – 08

5 जनवरी – 22

6 जनवरी – 25

7 जनवरी – 17

8 जनवरी – 34

9 जनवरी – 37

बच्चों के लिए यह है चिकित्सीय व्यवस्था

कुल बेड – 482

आक्सीजन बेड – 482

आईसीयू बेड – 120

वेंटिलेटर बेड – 30

new