Sunday , January 19 2025

मध्‍य प्रदेश के रतलाम में बिहार का युवक पिस्टल और दस कारतूस के साथ गिरफ्तार, जेल भेजा

रतलाम। दीनदयाल नगर पुलिस ने त्रिवेणी मेला ग्राउंड क्षेत्र में स्थित शिवालय के पास से बिहार के लक्ष्मण ठाकुर नामक युवक को देशी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्टल व दस जिंदा कारतूस जब्त किए गए। उसने उसके परिचित को गोली मारने की धमकी दी थी। आरोपित युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय नवीन पुत्र गोरधनलाल शर्मा निवासी मनीष नगर ने शनिवार को शिकायत की थी कि आरोपित लक्ष्णण ठाकुर पुत्र चुल्हाई ठाकुर निवासी ग्राम सकरी धनुबी जिला मधुबनी (बिहार) हालमुकाम कस्तूरबानगर के पास एक पिस्टल है। वह कुछ समय पहले लक्ष्मण के साथ भीलवाड़ा में काम करता था।

अभी लक्ष्मण शहर की कटारिया फैक्ट्री में काम करता है। उसकी गलत आदतों के कारण उसने उससे मिलना बंद दिया तो उसने फोन पर धमकी दी कि त्रिवेणी मेला मैदान में शिवालय के पीछे मिलने आ जा। साथ ही उसने गोली मारने की धमकी दी है। लक्ष्मण पिस्टल लेकर वहां आने वाला है।

new