Sunday , January 19 2025

कार्रवाई: केरल में एप से पत्नियों की अदला-बदली में सात दबोचे, इंडिगो की 20 फीसदी उड़ानें रद्द, पढ़िए ये महत्वपूर्ण खबरें

टेलीग्राम एप का उपयोग कर पत्नियों की अदला-बदली करने वाले गिरोह का खुलासा कर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक हजार से अधिक सदस्य बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पति उससे जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है और अन्य व्यक्ति के साथ भी ऐसे संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है।

शिकायत पर जांच के दौरान इस गिरोह का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि महिला का पति उसे अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। गिरोह के सदस्य टेलीग्राम, मैसेंजर एप आदि का उपयोग कर एक-दूसरे से संपर्क साधते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी कोट्टायम, अलप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों से की गई है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है। 

इंडिगो की 20 फीसदी उड़ानें रद्द, यात्रा तिथि में बदलाव की फीस भी माफ
निजी एयरलाइन इंडिगो ने रविवार को कहा कि कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उसने अपनी 20 फीसदी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए 31 मार्च तक यात्रा की तारीखों में बदलाव के लिए कोई फीस नहीं वसूलेगी। यात्रा की तिथियों में किसी तरह के परिवर्तन के लिए यात्रियों को अतिरिक्त फीस अदा करनी पड़ती है। कंपनी ने कहा है कि यात्रियों को 31 जनवरी तक मौजूदा या नई बुकिंग पर यात्रा की तारीख में बदलाव के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

कोयंबटूर में पेरियार प्रतिमा के अपमान पर तनाव,
समाज सुधारक पेरियार ईवी रामासामी की आदमकद प्रतिमा के अपमान के बाद वेल्लौर के बाहरी क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस के मुताबिक, शरारती तत्वों ने कुछ जूते एकत्र कर उन्हें माला की तरह बना प्रतिमा के गले में डाल दिया था। प्रतिमा के सिर पर भगवा रंग लगा दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक, थंथाई पेरियार लाइब्रेरी के सामने यह आदमकद प्रतिमा वर्ष 2005 में लगाई गई थी। सुबह प्रतिमा की हालत देख वहां स्थानीय लोग और कुछ संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हो गए। उन्होंने प्रतिमा का अपमान करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इससे तनाव फैल गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हो गए।

new ad