Sunday , January 19 2025

कोरोना का प्रकोप: बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 5022 नए मामले, मरने वालों की संख्या 12 हजार पार

बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है। रोज हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं बिहार में रविवार को कोविड-19 के 5,022 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 496 अधिक है। इन मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,45,399 हो गई है। 

 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,101 हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 16,897 हो गई।

बिहार की राजधानी पटना कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित
कोरोना वायरस के मामलों से बिहार की राजधानी पटना सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां रविवार को कोरोना के 2,018 मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार और शनिवार को पटना में 1,314 और 1,956 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए थे। इस बीच बिहार में पिछले 24 घंटों में 435 सहित 7,16,401 मरीज अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

बिहार में अब तक 6.23 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट
रविवार को राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के संख्या मामूली घटकर 96.11 फीसदी रह गई। शनिवार को राज्य में ठीक होने की दर 96.70 फीसदी  थी। बिहार में कोरोना के लिए अब तक कुल 6.23 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 1.96 लाख शामिल हैं।

राजद का कार्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद
बिहार में शनिवार को कोरोना के 4526 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण के मामले बढ़ने पर राज्य के मुख्य विपक्षी दल राजद ने राजधानी में स्थित अपना कार्यालय शनिवार को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है, पार्टी के मुताबिक कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद यह फैसला लिया गया है।

new