Sunday , January 19 2025

Weather Alert: कल से देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, ठंड और बर्फबारी की सितम भी रहेगा जारी

Weather Update : कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 11 जनवरी से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा राज्य में 11 और 12 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 11 जनवरी को ओले पड़ने की संभावना है। आरेंज अलर्ट के साथ बेहद खराब मौसम की चेतावनी दी गई है। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल इन तीनों राज्यों के लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वैसे राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार के बाद अब और बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन यहां ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की वजह से आने वाले दिनों में पारा और अधिक गिर जाएगा. इससे ठंड बढ़ने की संभावना अधिक हो गई है। उधर, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर राजस्थान के सीकर तक सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है।

वहीं, मैदानी इलाकों में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मौसम खराब होने की आशंका है। इन राज्यों के लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। 11 और 12 जनवरी को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के निकल जाने का अनुमान है, लेकिन इसके बाद ठंड भी बढ़ेगी।

new