Sunday , January 19 2025

झारखंड में कोरोना का कोहराम: एक दिन में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले, मंत्री व जज भी मिले संक्रमित

पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचा रहा है। इस बीच झारखंड में भी संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार को यहां चार हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। इसमें 1537 केस अकेले रांची से थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सामने आए कोरोना के आंकड़ों में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

हर क्षेत्र में फैल रहा कोरोना 
सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 4482 नए मामले दर्ज किए गए। इसमें 1532 मामले रांची से थे। इसके अलावा जमशेदपुर में 923 तो रामगढ़ में 232 मामले सामने आए। बोकारो में 194, हजारीबाग में 129, धनबाद में 104 मामले सामने आए। बढ़ते मामलों के बीच झारखंड में सोमवार कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई। इसमें एक मृतक कोडरमा और दूसरा बोकोरो से है। झारखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.41 से घटकर 1.35 पहुंच गई है।

new