Sunday , January 19 2025

लॉकडाउन का डर: सरकार के आश्वासन दरकिनार, कोविड प्रतिबंधों के बीच घर लौटने लगे दिहाड़ी मजदूर

कोरोना संक्रमण के चलते दिहाड़ी मजदूर अपने घरों की ओर वापसी करने लगे हैं। हालांकि केंद्र व राज्य सरकारें लोगों से लगातार अपील कर रही हैं कि पैनिक न हों। बावजूद इस आश्वासन के लोग घर वापसी करने लगे हैं।

ग्रुरुग्राम से घर वापस जा रहे एक दिहाड़ी मजदूर ने कहा कि शहर में लॉकडाउन लग सकता है। इसलिए मैंने अपने मूल राज्य वापस जाने का फैसला किया है। कोविड पाबंदियों के कारण मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है, बिना आमदनी के गुजारा करना मुश्किल हो गया है।

new