Sunday , January 19 2025

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे, कल से शुरू होगी उद्यम क्रांति योजना

भोपाल: रोजगार, निर्माण एवं कौशल विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने मंगलवार को संत हिरदाराम जी की कुटिया पहुंचकर संत जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यभार ग्रहण करने से पहले समाधि पर मत्था टेका। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी एवं किरण वाधवानी भी उनके साथ थे। संत जी के शिष्य हीरो ज्ञानचंदानी ने किया उनका सम्मान।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। बोर्ड के माध्यम से युवाओं को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना प्रदेश में पहले से ही संचालित है। 12 जनवरी से उद्यम क्रांति योजना शुरू हो रही है। इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 12 जनवरी को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की जानकारी दी जाएगी। कुटिया पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के अलावा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश जनयानी, किशन अच्छानी, पृथ्वीराज त्रिवेदी, पूर्व जोन अध्यक्ष राजेश हिंगोरानी, सूरज यादव, उमेश नागर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ज्ञानचंदानी ने कहा सेवा को मिला सम्मान

संत जी की कुटिया पर शर्मा का सम्मान करते हुए हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व लक्ष्मी नारायण शर्मा की संत जी के प्रति अगाध श्रद्धा थी। वे कुटिया पर आकर संत जी से मिलते थे। अब शासन ने उनके पुत्र शैलेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया है। हमें उम्मीद है कि वे भी पिता की तरह जनता के हित में काम करेंगे।

new ad