Sunday , January 19 2025

लखनऊ : यूपी-112 में कॉल कर केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुशांत गोल्फ सिटी में केस दर्ज

यूपी-112 में कॉल कर केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकाने वाले ने दो बार कॉल किया। इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया है। यूपी-112 के प्रभारी ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी का पता लगा रही है। वहीं उत्तराखंड पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिअक बुधवार देर रात को मोबाइल से यूपी-112 में कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि जल्द ही केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसे कोई रोक नहीं पाएगा…। साथ ही उसने कहा कि इसे सिर्फ धमकी न समझने की कोशिश करें।

यूपी-112 की ओर से इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ  सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी गई है। उत्तराखंड पुलिस को भी धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर और उसका अन्य ब्योरा दे दिया गया है। शुरूआती पड़ताल में धमकी देने वाले की लोकेशन पहले हरिद्वार के पास मिली है। हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही यूपी-112 में फोन कर पीएम और सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस बारे में भी पड़ताल हो रही है।

new