ग्वालियर : महाराजपुरा थाना पुलिस ने मंगनी कर शादी से इनकार करने वाले विकास यादव, मुकेश, पप्पन व शिखा के खिलाफ दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण राजेंद्र पुत्र मंगूराम निवासी ग्राम गुठीना की शिकायत पर दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि उनकी बेटी की सगाई 11 जुलाई को हुई थी। सगाई के समय कोई दहेज नही मांगा था। अब आरोपित दहेज नहीं देने पर बारात लाने से इनकार कर रहे हैं। मंगनी भी तोड़ दी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शासकीय राशि का दुरुपयोग करने वाले दो सरपंचों को भेजा जाएगा जेल
शासकीय राशि निकालकर उसका उपयोग जनता के हितों में नहीं करने वाले दो पूर्व सरपंच जेल जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने इन्हें जेल भेजने के वारंट जारी कर दिए हैं। ग्राम पंचायत लदवाया के पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत शा.प्रा.विद्यालय बझेरा और शा.प्रा. विद्यालय मानपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए करीब दो लाख 19 हजार 560 रुपये की राशि निकाली थी। इसके बाद दोनों विद्यालयों में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़ेरा फुटकर के पूर्व सरपंच घनश्याम शर्मा ने शा.प्रा. विद्यालय बड़ेरा फुटकर, प्रा.वि. चकबहादुरपुर, सेटेलाइट शाला बड़ेरा कॉलोनी और शा.मा.विद्यालय बड़ेरा फुटकर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त कक्ष व अन्य कार्यों के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक राशि निकाली थी, लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। इसके चलते सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी ने इन सभी को नोटिस जारी कर पैसे वापस जमा करने के निर्देश दिए थे। जब रुपये जमा नहीं किए गए तो सरपंचों के खिलाफ जेल वारंट जारी कर दिए हैं।