Thursday , December 19 2024

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में कच्चे मकान में आग लगने से किशोरी जिंदा जली

नरसिंहपुर:जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर तेंदूखेड़ा नगर परिषद में शामिल कठौतिया में घर में लगी आग से 17 वर्षीय एक किशोरी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे की है। बताया जाता है कि जिस मकान में आग लगी उसमें एक ही दरवाजा था और घर के अंदर मृतका अकेली मौजूद थी। परिवार के लोग पड़ोस में थे।

तेंदूखेड़ा पुलिस ने बताया कि कठौतिया निवासी श्रीराम पटेल का पक्का मकान बन रहा है। जिससे उसका परिवार खलिहान में बने कच्चे मकान में रह रहा है। गुरुवार की रात श्रीराम की पत्नी पड़ोस में लड्डू बनाने गई थी और घर में 17 वर्षीय अनुराधा अकेली थी। इसी दौरान मकान में आग भभकी तो अंदर मौजूद बालिका बाहर नहीं निकल पाई, घर में एक ही दरवाजा था जिससे वह आग की लपटों से घिरकर रह गई। तभी आग जलने छप्पर टूटकर गिरा तो वह एक लकड़ी के नीचे दब गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगो ने आग को शांत किया और पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी श्रंगेश राजपूत ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच हो रही है।

new ad