Sunday , January 19 2025

छत्‍तीसगढ़ : शिक्षा विभाग में डायरी फर्जीवाड़ा, तीन गिरफ्तार, फर्जी लेटर का किया था प्रयोग

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की फर्जी डायरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक शिक्षा अधिकारी भी शामिल है। फर्जी लेटर का प्रयोग कर डायरी शिकायत की गई थी। हस्‍ताक्षर भी की गई थी। मामला राखी थाने दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद जांच शुरू की गई। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी मुख्यमंत्री से जांच की मांग की थी। थाना राखी में दर्ज अपराध, जिसमें फर्जी लेटर का प्रयोग करते हुए शिकायत की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में आज दोपहर 01ः30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्रेसवार्ता ली जाएगी। 

new ad