Saturday , January 18 2025

LIVE :युवराज-धोनी ने जमाया रंग, कूट दिए 381 रन, इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट

कटक।  बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने युवराज सिंह 150 रन और धोनी 134 रन की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 382 रन का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी में इंग्लैंड ने चौथे ओवर में पहला विकेट खो दिया. हेल्स (14) बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे.

इससे पहले मैच की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए, लेकिन इसके बाद युवराज सिंह और धोनी ने धुआंधार पारी खेल इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. विराट कोहली के पूर्ण रूप से कप्तानी संभालने के बाद पहली बार वनडे सीरीज खेल रही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

News18-India-23.5 ओवर में अश्विन की गेंद पर रॉय ने मारा छक्का.

-23.4 ओवर में इंग्लैंड के 150 रन पूरे.

-23 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 145/2 रन. रॉय 64 रन और मॉर्गन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

-22 ओवर में इंग्लैंड के 140/2 रन।

-54 रन बनाकर रूट आउट। 19.5 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर बनाए 128 रन।

-रॉय और रूट के बीच हुई 61 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी. इंग्लैंड का स्कोर हुआ एक विकेट पर 14 ओवर में 89 रन।

-11 ओवर में इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं.

-6 ओवर में इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं. मैदान पर अब ओपनर जेसन रॉय और जॉय रूट डटे हुए हैं.

-चौथे ओवर में इंग्लैंड को लगा पहला झटका, ऐलेक्स हेल्स 14 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट.

-50 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 381/6 विकेट. पांड्या 19 रन और जडेजा 18 रन बनाकर नाबाद लौटे.

-49 वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 367/6 विकेट। पांड्या 18 रन और जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

– 48वें ओवर में धोनी 134 रन पर आउट। टीम का स्कोर 358/6 रन।

– 46.3वें ओवर में हार्दिक पांड्या का 4 रन पर बेन स्टोक्स से कैच छोड़ा।

-44.2वें ओवर में भारत के 302/4 रन

-43वें ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह विकेटकीपर के हाथों कैच आउट. 150 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

43वां ओवर- धोनी ने शतक जमाया.

43वां ओवर- वोक्स की तीसरी गेंद पर धोनी ने छक्का जमाया, 99 पर पहुंचे.

-40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 261/3 रन. युवराज 145 रन.

-40वां ओवर- बेन स्टोक्स की तीसरी गेंद पर युवराज ने छक्का मारा, वनडे के उच्चतम स्कोर 143 रन पर पहुंचे.

-39वां ओवर- क्रिस वोक्स की दूसरी गेंद पर युवराज ने जमाया छक्का.

-38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 237/3 रन. युवराज 126 रन, धोनी 81 रन.

-38वें ओवर की पांचवीं और आखिरी गेंद पर युवराज ने दो लगातार  चौके जमाए.

-36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 217/3 रन. युवराज 116 रन, धोनी 71 रन.

-35वें ओवर की चौथी गेंद पर युवराज ने जमाया चौका.

-35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 208/3 रन. युवराज 108 रन, धोनी 70 रन.

-35वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने चौका जमाया भारत का स्कोर 200 रन के पार.

-34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 197/3 रन. युवराज 103 रन, धोनी 65 रन.

– 33वां ओवरः युवी ने आखिरी गेंद पर एक रन के साथ सेंचुरी पूरी की। 98 गेंदों पर बनाया शतक.

– 32वें ओवर से भारतीय टीम को 11 रन मिले. टीम का स्कोर 183/3 रन. (रन रेटः 5.71)

– 32वां ओवरः दूसरी गेंद पर युवराज सिंह ने चौका जड़ा.

– 31 ओवर समाप्तः भारतीय टीम का स्कोर 172/3 रन. धोनी 61 रन और युवराज 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके.

– 31वें ओवर की दूसरी गेंदः पिछले 26 बॉल पर 36 रन, 0 विकेट.

– 30वें ओवर की समाप्ति. टीम इंडिया का स्कोर 167/3 रन. धोनी ने ओवर में दो चौके जड़े.

– 30वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने चौका जड़ा, हाफ सेंचुरी पूरी की. 68 गेंदे खेलीं.

– 29वें ओवर की समाप्ति. टीम इंडिया का स्कोर 156/3 रन.

– 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने से बचे धोनी. कैच छूटा.

– 28वें ओवर की 5वीं गेंद पर धोनी ने जड़ा सिक्सर. ओवर समाप्ति पर टीम का स्कोर 150/3 रन.

– 27 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 141/3 रन.

– 26.3 ओवर में युवराज का एक और करारा चौका, 27 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 141/3, युवराज 81 और धोनी 34 रनों पर नाबाद.

– 24वें ओवर की पहली गेंद पर युवराज ने चौका लगाया. इसी ओवर में धोनी ने भी चौका जमाया. 25 ओवर की समप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 132/3 रन.

– 23वें ओवर की पहली गेंद पर छक्के के बाद चौथी गेंद पर युवी ने चौका जड़ा. ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया 117/3 रन.

– 23वें ओवर की पहली गेंदः युवराज ने लॉन्ग ऑफ पर जड़ा छक्का। युवी का स्ट्राइक रेट 101…

– 22 ओवर पूरे. भारतीय टीम का स्कोर 104/3 रन.

– 22वें ओवर की चौथी गेंद पर युवराज ने स्ट्रेट ड्राइव खेलकर फिर से चौका जड़ा.

– 22वां ओवर मोइन अली का. युवराज ने लेग साइड में स्वीप शॉट खेलकर पहली ही गेंद पर चौका जड़ा.

– 21 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर 95/3 रन.

– 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर युवराज ने हाफ सेंचुरी पूरी की। 56 गेंदों पर 8 चौके की मदद से बनाए रन।

– 20वें ओवर से भारत को 4 रन मिले. टीम का स्कोर 92/3 रन.

– 19वें ओवर से टीम को दो रन मिले.

– 18 ओवर की समाप्ति. टीम का स्कोर 86/3 रन.

– 17वें ओवर से भारतीय टीम को 7 रन मिले. स्कोर 81/3 रन.

– 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी-युवराज ने साझेदारी के 50 रन पूरे किए. विश्वकप 2011 के फाइनल के बाद पहली बार ऐसी साझेदारी.

– 16 ओवर की समाप्तिः इस वक्त भारतीय टीम का रन रेट 4.62 है. युवराज 35 रन (7 चौके) बनाकर खेल रहे हैं और धोनी ने 15 रन (2 चौके) बनाए हैं.

-16वें ओवर से भी भारत को मिले 5 रन. स्कोर 74 पर पहुंचा.

– 15 ओवर में भारतीय टीम ने 5 रन बनाए. स्कोर 69/3.

-14वें ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बटोरे. टीम का स्कोर 64/3 रन. युवराज ने 29 और धोनी ने 11 रन बनाए.

-14वां ओवर जेक बॉल का. पहली ही गेंद पर धोनी ने चौका जड़ा.

– 13 ओवर में भारतीय टीम एक भी रन नहीं बना सकी। स्कोर 58/3 रन.

– धोनी की धीमी बैटिंग से हर कोई हैरान. अब तक 22 गेंदों पर 6 रन बनाए. 12वें ओवर में टीम का स्कोर- 58/3 रन.

– युवराज अपनी लय में लौटे. प्लंकेट के ओवर में दो चौके जड़े. टीम का स्कोर- 55/3 रन.

– 10वें ओवर में बॉल की गेंद पर युवराज ने फिर जड़ा चौका. टीम का स्कोर- 43/3 रन.

– वोक्स ने एक बार फिर मेडन ओवर फेंका. कुल मिलाकर तीसरा मेडन. टीम का स्कोर- 39/3 रन.

– आठवें ओवर में बॉल की गेंदों पर युवराज ने जड़े तीन चौके. टीम का स्कोर- 39/3 रन.

-सातवें ओवर में धोनी एक भी रन नहीं बना पाए. टीम का स्कोर- 27/3 रन.

-छठे ओवर की पांचवें गेंद पर युवराज का शॉट हवा में. खुशकिस्मत रहे, कोई फील्डर पास में नहीं था. बाल-बाल बचे.  टीम का स्कोर- 27/3 रन.

-पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर धवन भी लौटे. वोक्स ने किया आउट. टीम का स्कोर 25/3

-पांचवे ओवर की पहली गेंद पर वोक्स के हाथों कॉटन बोल्ड होते बाल-बाल बचे धवन.

-चार ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 25/2 , क्रीज पर युवराज और शिखर धवन मौजूद.

-विराट के पवेलियन लौटने के बाद युवराज सिंह खेलने आए.

-विराट कोहली का विकेट गिरा. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में थमाया कैच। तीन ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 22/2.

-तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने फिर चौका जड़ा. गेंदबाज वोक्स पर बढ़ा दबाव.

-कप्तान विराट कोहली ने आते ही चौका जड़ा.

– तीसरा ओवर की पहली गेंद पर वोक्स ने लिया केएल राहुल का विकेट. फर्स्ट स्लिप में बेन स्टोक्स ने लपका कैच.

-दूसरे ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 14-0.

-शिखर धवन ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद और चौथी गेंद पर लगातार चौका जड़ा.

-पहला ओवर खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 6-0.

-क्रिस वोक्स के पहले ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने जड़ा चौका.

इंग्लैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है. टीम में लेग स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद के स्थान पर लियाम प्लंकेट को शामिल किया गया है. भारत ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टीम में उमेश यादव के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है.

टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे में हुआ पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत लिया था. इस मैच में मेहमान टीम ने जीत के लिए 351 रन का बड़ा टारगेट दिया था. जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 11 बॉल बाकी रहते 7 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली. विराट और जाधव ने पांचवें विकेट के लिए पूरे 200 रन जोड़े थे.

टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में मेहमान टीम पर भारी रह सकता है. पहला कारण यह है कि उसके पास बढ़त है और दूसरा कारण इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड. भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 17 मैच खेले हैं और 11 में उसे जीत मिली है जबकि दो मैच रद्द हुए हैं. हालांकि इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच इस मैदान में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं.

भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।