Sunday , January 19 2025

मौसम: पश्चिमी यूपी में जारी रहेगी रुक-रुक कर बारिश और बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने जताया अंदेशा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच बारिश होने से सर्दी और ज्यादा बढ़ रही है। पश्चिमी यूपी में रविवार तड़के से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि पश्चिमी यूपी के कई क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश या बूंदाबांदी जारी रहेगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, किठोर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर और संभल में रुक-रुककर बारिश और बूंदाबांदी होती रहेगी। बूंदाबांदी और रुक-रुककर बारिश से सर्दी बढ़ गई है। सर्दी और रविवार की वजह से सड़कें बिल्कुल सुनसान दिख रही हैं। कुछ स्थानों पर लोगों को अलाव जलाते देखा गया।

new