Thursday , December 19 2024

आगरा में दर्दनाक हादसा: गैस सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, आग से परिवार के आठ लोग झुलसे

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के भोगीपुरा में सोमवार की सुबह वाल्मीकि बस्ती में गैस सिलिंडर फटने से एक परिवार के आठ लोग झुलस गए। हादसा सुबह तकरीबन सवा आठ बजे हुआ। वाल्मीकि बस्ती निवासी विनोद के घर में अचानक सिलिंडर में आग लग गई थी। आग से परिजनों में चीखपुकार मच गई। 
इस दौरान विनोद, उनकी पत्नी कमलेश, बेटा, भतीजी सहित आठ लोग झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने सभी को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस पहुंची। सिलिंडर फटने से घर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। 
सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर
झुलसे हुए लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसा सिलिंडर में आग लगने से बताया गया है। इसका कारण लीकेज भी हो सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है।

new