जिले में गोवंश की तस्करी कर रहे तस्करों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग के बाद 25 गोवंश मुक्त कराए गए। सभी को दो टाटा गाड़ियों में भरा गया था, जगह कम होने और दबने के कारण तीन गोवंश की मौत हो गई। वहीं अन्य गोवंश को गौशाला भेज दिया गया। पुलिस फरार तस्करों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गोवंश से भरी दो गाड़ियां गोविंदगढ़ की तरफ से आने की सूचना मिली थी। सीकरी थाना एएसआई बने सिंह मय जाब्ता और क्यूआरटी टीम ने कस्बे के भगत सिंह चौराहे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान दो टाटा गाड़ी गोविंदगढ़ की तरफ से आती हुई दिखाई दीं। रुकने का इशारा करने पर गाड़ियों में सवार तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और तस्करों के पीछे लग गई। खुद को घिरा देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। दोनों गाड़ियों से 3 मृत सहित 25 गोवंश मिले हैं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त की तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।