Thursday , December 19 2024

Car Accident: वर्धा में कार नदी में गिरने से 7 MBBS छात्रों की मौत, मरने वालों में BJP विधायक का बेटा भी शामिल

Maharashtra Car Accident वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में कार हादसे में सात MBBS छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में भाजपा विधायक का बेटा भी शामिल है। सभी MBBS छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद कार से खाना खाने के लिए होटल में गए थे और वापसी में कार हादसे का शिकार हो गई और नदी में गिर गई। सातों एमबीबीएस छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस बीच पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

भाजपा विधायक विजय रहांगदले के बेटे की मौत

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें भाजपा विधायक विजय रहांगदले का बेटा आविष्कार रहांगदले भी शामिल था। यह हादसा सोमवार को रात 11:30 बजे के करीब वर्धा के सेलसुरा में तेज रफ्तार कार पुल के नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। जिल के पुलिस अधीक्षक प्रशांत होल्कर ने बताया कि ये सभी लोग छात्र थे और वर्धा जा रहे थे।

new ad