Saturday , January 18 2025

EXCLUSIVE :जानिए रेडमी नोट 3 से कितना अलग है नोट 4 से

भारत और चाइना के बाजारों में शियोमी के स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 को जबरदस्त सफलता मिली. देखते ही देखते रेडमी ने बड़े पैमाने पर इन बाजारों में अपनी पैठ बना ली. या यूं कहें इसने साल के बेस्ट बजट स्मार्टफोन का तमगा हासिल कर लिया.

ये तो थी नोट 3 की बात अब बात करेंगे रेडमी नोट 4 की जिसे आज भारत में पेश किया गया है. भारत में बजट स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या ज्यादा है और कंपनियां भी इसे अपना यूएसपी मान के चलती हैं. भारत में रेडमी सीरीज के फोन  फ्लिपकॉर्ट पर फ्लैश सेल में बेचे जा रहे हैं.

बात करें नोट 3 और नोट 4 की तो ये दोनों ही फोन बजट में है. नोट 3 को 10 से 13 हजार रुपए की कीमत में पेश किया गया था. नोट 4 के साथ भी कुछ ऐसा ही है. रैम और स्टोरेज के अलग वर्जन के हिसाब से इसकी कीमत 9 से 13  हजार के बीच है. अब सवाल ये उठता है कि दोनों के फीचर्स में क्या फर्क है. सब एक जैसा ही है या इस बार कंपनी ने कुछ अलग पेश किया है..

नोट 4 में 16/32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसकी मेमोरी को भी बढ़ाया जा सकता है.

Image Source: Flipkart

डिस्प्ले

रेडमी नोट 3 और नोट 4 दोनों में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है. जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. नोट 4 का डिस्प्ले 2.5डी ग्लास से कर्व्ड भी है.

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दोनों हैंडसेट्स में 2जी, 3जी, 4जी और वीओएलटी, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.

Image Source: Flipkart

सॉफ्टवेयर

रेडमी नोट 4 एंड्रॉएड मार्शमैलो 6.0 पर रन करता है जो शियोमी के लेटेस्ट प्लेटफॉर्म  MIUI 8 पर बेस्ड है. वहीं नोट 3 MIUI 7 पर काम करता है. हालांकि अब इसके लिए भी MIUI 8 अपडेट आ गया है.

Image Source: Flipkart

कैमरा

कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 3 में 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं नोट 4 में 13 मेगापिक्सल का रियर वाइड एंगल लेंस व सीमॉस सेंसर के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

बैटरी

बैटरी की बात करें तो नोट 3 का 16 जीबी वैरिएंट 4000 एमएएच बैटरी के साथ आया था वहीं 32 जीबी मॉडल में 4050 एमएएच की बैटरी थी. वहीं नोट 4 में 4100एमएएच की बैटरी दी गई है.