खंडवा। मांधाता विधायक नारायण पटेल की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वे अपने खंडवा स्थित निवास में आइसोलेशन में है। सर्दी बुखार की शिकायत के चलते बुधवार दोपहर बाद जिला अस्पताल में सैंपल जांच के लिए लिया था। गुरुवार को मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विधायक पटेल गणतंत्र दिवस पर मूंदी और पुनासा के ध्वजारोहण कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उनके साथ मंच व कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में था अपनी कोरोना जांच अवश्य करवा लें। जिला महामारी विशेषज्ञ योगेश शर्मा ने बताया की मांधाता विधायक को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत के चलते कोरोना सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए बुधवार को दिया था। जो पाजिटिव आया है।