राजधानी में कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच अस्पतालों से लेकर होम आइसोलेशन में भी रोगियों की संख्या कम हो रही है। हालांकि, अभी भी करीब 75 फीसदी संक्रमित घरों में कैद हैं। इनके अलावा अन्य मरीज अस्पतालों, कोविड केयर और स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि तेजी से घटती संक्रमण दर व मरीजों के जल्दी ठीक होने की वजह से एक सप्ताह में इन आंकड़ों में और गिरावट आ सकती है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी को होम आइसोलेशन में 28,733 मरीज भर्ती थे। अस्पतालों में 2137, कोविड केयर सेंटर में 173 व कोविड हेल्थ सेंटर में 24 मरीज भर्ती थे। बुधवार तक कुल 38,315 सक्रिय मामले थे। ऐसे में 74.99 संक्रमित अभी घरों में हैं। वहीं, बुधवार को दर्ज हुई 10.59 फीसदी संक्रमण दर में बीते एक दिन की तुलना में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को संक्रमण दर 10.55 फीसदी थी।
ज्यादा परेशानी वाले ही हो रहे हैं भर्ती
एक वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, खांसी-जुकाम और हल्के बुखार के साथ मरीज घरों में ही भर्ती हैं। जिन मरीजों को अधिक परेशानी हैं, उन्हें ही अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इस वजह से घरों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, घरों में उपचाराधीन रोगियों की देखभाल के लिए टीम घर पर पहुंचकर निरीक्षण कर रही हैं। मरीज की सेहत का आकलन कर यह देखा जा रहा है कि वह घर में ही आइसोलेट हो सकता है या नहीं? यदि रोगी अधिक अस्वस्थ महसूस कर रहा है तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाता है। जरूरत पड़ने पर कॉलिंग सेंटर के माध्यम से मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी दिया जा रहा है।
एंबुलेंस कॉल में नहीं आ रही कमी
नए मरीजों की संख्या कम होने के बाद भी सरकार के पास मदद के लिए पहुंचने वाली एंबुलेंस कॉल में कमी नहीं आ रही है। बीते पांच दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो इसमें उतार-चढ़ाव रहा। 26 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग को 1559 कॉल मिली, जबकि इससे एक दिन पहले 1432 थी। 24 जनवरी 1164 लोगों ने एंबुलेंस के लिए मदद मांगी और 23 जनवरी को 1441 कॉल प्राप्त हुई। 22 जनवरी को 1538 लोगों ने कॉल की।
बीते पांच दिन की स्थिति
तारीख सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन दर मौतें
26 38315 28733 74.99 29
25 42010 33602 79.9 31
24 45140 36838 81.6 30
23 54246 42438 78.2 34
22 58593 44415 75.8 45
नोट : आइसोलेशन दर फीसदी में है।
योग का सहारा ले रहे मरीज
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज योग का भी सहारा ले रहे हैं। इसके लिए हाल ही में दिल्ली सरकार की ओर से ‘दिल्ली की योगशाला’ नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसके तहत होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को संक्रमित होने पर एक लिंक साझा किया जाता है। इसके माध्यम से रोजाना सुबह 6 से 11 बजे तक व शाम 4 से 7 बजे तक योग कक्षा का आयोजन हो रहा है। एक कक्षा के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक योग कक्षा में केवल 15 मरीज ही शामिल हो सकते हैं, जिससे योग प्रशिक्षक हर मरीज पर ध्यान दे सकें।
new ad