Sunday , January 19 2025

जीवनदान : इराकी बच्चे को दिल्ली में मिला नया जीवन, रोबोटिक सर्जरी से खत्म की जन्मजात बीमारी

रोबोटिक सर्जरी के जरिए इराक के रहने वाले 12 वर्षीय मास्टर अली को दिल्ली के बीएलके अस्पताल में नया जीवन मिला है। उसे जन्मजात बीमारी के कारण भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, बीमारी की वजह से उसकी किडनी और मूत्र नली असामान्य रूप से बढ़ गई थी। बच्चे पर रोबोटिक सर्जरी की मदद से न्यूनतम शल्यक्रिया अपनाई गई। मूत्र नली 5 सेमी तक फूल गई थी और यह लगभग 75 सेमी लंबी हो गई थी। वहीं, किडनी 20 सेमी से 25 सेमी तक की हो गई थी, जो सामान्य आकार में 8 सेमी ही होनी चाहिए।

डॉक्टरों ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से बच्चे की दाहिनी किडनी बचा ली और यूरेटर की मरम्मत कर इसकी लंबाई भी कम कर दी। बेकार हो चुकी बायीं किडनी को निकाल दिया गया। अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. यजवेंदर प्रताप सिंह राणा ने बताया कि बच्चे को पेट दर्द की शिकायत के बाद लाया गया था। यहां उसकी परेशानी के बारे में पता चला। कम आयु होने के चलते रोबोटिक सर्जरी का फैसला लिया गया। बच्चे की किडनी और मूत्र नली बड़ी होने की वजह जन्म से ही मूत्र नली में ब्लॉकेज था, जिसके बारे में वर्षों तक पता नहीं चल पाया था और इससे किडनी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

यदि कुछ समय और विशेष चिकित्सकीय सहायता नहीं मिलती तो उसकी दूसरी किडनी भी बेकार हो सकती थी और फिर किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ सकता था। पिछले सप्ताह मास्टर अली को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, अभी कुछ सप्ताह चिकित्सीय निगरानी में रहने के बाद वह अपने वतन लौट सकेगा।