Wednesday , December 18 2024

बलिया :छेड़खानी के मामले में दो गिरफ्तार

brekin-1मझौंवा (बलिया) :बैरिय  थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय किशोरी से छेड़़खानी के मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इलाकाई पुलिस ने दोनों आरोपियो को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

निवासी एक 18 वर्षीय किशोरी सोमवार की शाम गांव के बाहर घास लाने के लिए खेत में गई थी तो गांव के ही दो युवक सुनसान स्थान देखकर किशोरी को परेशान करने लगे। किशोरी विरोध कर शोर मचाने लगी। तो दोनों युवक वहां से भाग निकले। बुधवार की शाम लड़की के भाई ने गांव के ही दोनों युवकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। बैरिया  पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों वीगन पासवान व नकुल पासवान को गिरफ्तार कर लिया।