Monday , November 18 2024

भोपाल में बहन से वाट्सएप चैटिंग करने पर भाइयों ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट

भोपाल :बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुरा से दो लोगों ने 26 जनवरी को दोपहर में एक किशोर का अपहरण कर लिया था। उसे गुनगा के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग मृतक आरोपित की बहन से वाट्सएप पर चैटिंग करता था। इस वजह से उन्‍होंने उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान न हो सके, इसके लिए चाकू से हत्या करने के बाद उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया था।

थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि गांव उनिदा के जंगल में सड़क से एक किलोमीटर की दूरी पर गुरुवार शाम एक युवक की लाश बरामद की गई थी। मृतक के शरीर पर चाकू से चोट के गहरे निशान मिले थे। साथ ही सिर पत्थर से कुचला हुआ था। हुलिए के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कुलदीप कुशवाह पिता दिनेश कुशवाह (17) इब्राहिमपुरा बैरसिया के रूप में कर ली। कुलदीप मजदूरी करता था। गुनगा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था।

गणतंत्र दिवस के दिन ले गए थे हत्यारे

बैरसिया एसडीओपी केके वर्मा ने बताया कि मृतक कुलदीप के परिजन ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि गत 26 जनवरी को कुलदीप गांव में रहने वाले चिंटू उर्फ आनंद कुशवाह (20) और राजू कुशवाह (21) के साथ निकला था। तीनों दोपहर बारह बजे साथ घूमने के लिए गए थे। दोपहर करीब तीन बजे पिता ने कुल्दीप को काल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्‍विच आफ था।

शाम छह बजे दर्ज कराई थी गुमशुदगी

लगातार कुलदीप का मोबाइल बंद आने के कारण परिजन ने अनहोनी की आशंका पर शाम करीब छह बजे बैरसिया थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इस दौरान मृतक के परिजन ने चिंटू और राजू पर संदेह जताया था। पुलिस चिंटू और राजू की तलाश करते हुए उनके घर पहुंची, लेकिन दोनों घर पर नहीं मिले। पुलिस कुलदीप, चिंटू और राजू तीनों की तलाश कर रही थी। अगले दिन 27 जनवरी की शाम कुलदीप की लाश गुनगा पुलिस ने गांव उनिदा के जंगल में मुख्य सड़क से एक किलोमीटर दूर बरामद कर ली। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सख्‍ती से पूछताछ करने पर उन्‍होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि कुलदीप उनकी बहन से वाट्सएप पर चैटिंग करता था। इसीलिए उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया।

new ad