Sunday , January 19 2025

दिल्ली का हाल : कई दिन साफ रहेगा मौसम, ठंड और बढ़ेगी, लोग आज भी करेंगे धूप का इंतजार

राजधानी में कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे लोगों को बृहस्पतिवार दोपहर गुनगुनी धूप निकलने से राहत मिली। हालांकि, सर्द हवा की वजह से ठिठुरन कम नहीं हुई। शाम होते ही लोग कंपकंपाते नजर आए। लेकिन दिल्लीवालों को आज भी धूप का इंतजार रहेगा। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने के साथ सुबह-शाम अधिक ठंड होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 19.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। सात से 24 जनवरी तक बादल छाए रहने और कोहरा अधिक होने की वजह से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए थे। 25 और 26 जनवरी को थोड़ी देर के लिए धूप निकली थी, लेकिन बादल छाए रहने के कारण इसका हल्का असर रहा। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 53 से 97 फीसदी तक दर्ज किया गया। इस वजह से सुबह सड़कों पर हल्के स्तर का कोहरा देखने को मिला।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस सप्ताह कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

तीन दिन खराब श्रेणी में रहेगी हवा
मौसमी दशाओं का साथ न देने की वजह से बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज हुई। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक हवा में सुधार होने की संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262, फरीदाबाद 258, गाजियाबाद 245, ग्रेटर नोएडा 272, गुरुग्राम 228 व नोएडा का 239 दर्ज किया गया। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, सुबह-शाम का पारा लुढ़कने के कारण प्रदूषकों को जमने में मदद मिल रही है। हालांकि, दिन में धूप के कारण मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स का साथ देने की वजह से हवा अधिक खराब नहीं हो रही है।

new ad