Sunday , January 19 2025

झारखंड में बड़ी साजिश: 10 किलो के केन बम के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, दो दिन पहले उड़ाई थी पटरी

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। गिरिडीह से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 10 किलो के केन बम व अन्य सामग्री बरामद की गई है। ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। 26 जनवरी की रात इन्होंने गिरिडीह में ही रेल पटरियों को उड़ा दिया था। 

तलाशी अभियान में गिरिडीह पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिल गई। तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के दौरान एक और बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया। तीनों गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान राजू मुर्मू, अजीत बेसरा और बिजय सोरेन के रूप में हुई। इनके पास से 10 किलोग्राम का एक केन बम, 50 से अधिक पोस्टर, एक देसी तमंचा, कारतूस, मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त की गई है। 

तीनों नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने मुफस्सिल और ताराटांड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किया। तीनों वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये नक्सली गिरिडीह इलाके में मोबाइल टावर और पुलिया को विस्फोट से उड़ाने की तैयारी में थे। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। 

इसलिए मनाया प्रतिरोध सप्ताह 
एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड के नक्सलियों ने 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध सप्ताह मनाया। इस दौरान मधुबन और खुखरा में मोबाइल टावर और डुमरी में पुल उड़ाने में तीनों नक्सली कृष्णा हंसदा के साथ मौजूद थे। ये तीनों 15 लाख रुपये के इनामी हंसदा के करीबी हैं। तीनों नक्सली शीर्ष नक्सल नेताओं की सुरक्षा, आवाजाही में मदद व सुरक्षा बलों की रेकी करते थे। 

new ad