Sunday , January 19 2025

संत सम्मेलन: प्रयागराज में सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी, मौजूद रहेंगे हजारों संत

प्रयागराज में आयोजित संत सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार (आज) संत सम्मेलन में हजारों संत मौजूद रहेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धर्म संसद की कोर कमेटी सदस्यों ने माघ मेले में आए संतों से शुक्रवार को भेंटकर निमंत्रण पत्र दिए।

प्रयागराज में महावीर मार्ग पर स्थित ब्रह्मर्षि आश्रम में धर्म संसद की कोर कमेटी की ओर से 29 जनवरी को संत सम्मेलन किया जा रहा है। धर्म संसद के संयोजक स्वामी आनंद स्वरूप के नेतृत्व में संत सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिए गए। संतों को राष्ट्र और धर्म की वास्तविक स्थिति और वर्तमान परिस्थितियों से परिचित करवाया गया।

स्वामी आनंद स्वरूप ने बताया कि संत सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र के निर्माण में संतों की भूमिका तय करना है। संपूर्ण विश्व में मानवता की रक्षा एवं पुनर्स्थापना के लिए अब संतों को आगे आना होगा। धर्म संसद संचालन समिति के सदस्य स्वामी सागर सिंधुराज ने भारत में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर बोलते हुए कहा कि देश को डेमोग्राफी बदल रही है।

धर्म संसद के सदस्य स्वामी विनोद ने कहा कि अब हिंदुओं को चारों आश्रमों का पालन करते हुए गृहस्थ जीवन के पश्चात वानप्रस्थ आश्रम और संन्यास ग्रहण करना चाहिए।

new ad