Sunday , January 19 2025

Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4483 नए केस, जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल

Corona Virus India Update: देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। कोविड-19 के मामलों में गिरावट के साथ रिकवरी दर 93.89% हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 1 लाख से अधिक की गिरावट देखी की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के 2,35,532 मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,08,58,241 हो गई। वहीं 24 घंटों में 871 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,93,198 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 16.89 प्रतिशत रही। देश में अबतक 165.04 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 56,72,766 डोज लगाई गईं। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 17,59,434 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में अबतक 72.57 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। आइए जानते हैं सभी राज्यों में कोरोना वायरस का हाल।

दिल्ली

राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 4,483 मामले आए हैं। वहीं 8,807 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं शनिवार को जिम एसोसिएशन ने जिम खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि दिल्ली में अब सब कुछ खोल दिया गया है बस जिम को बंद रखा गया है। जिम से कहां कोरोना फैलता है। हमारे पास अब जिम चलाने और बच्चों की फीस देने के भी पैसे नहीं हैं।

तमिलनाडु

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 24,418 नए मामले सामने आए हैं। 27,885 लोग डिस्चार्ज हुए। 46 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केरल

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50,812 नए ​​मामले सामने आए। 47,649 मरीज रिकवर हुए। वहीं 8 की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले 3,36,202 और मृतकों की संख्या 53,191 हो गई है।

new ad