Wednesday , December 18 2024

कटक वनडे: रोमांचक मुकाबले भारत ने मारी बाजी , सीरीज भी जीती

dhoni-and-yuvi-1484841371कटक: 3 मैचों की भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर मैच के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत की जीत के हीरो युवराज सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे अरसे बाद वनडे क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी और भारत को मुश्किल हालात से निकालकर बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने की पुरजोर कोशिश की और अंत तक भारत को कड़ी टक्कर देती रही, लेकिन कप्तान इयॉन मोर्गन के आउट होने के बाद इंग्लैंड की आशाएं धूमिल हो गईं। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

382 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। टीम का पहला विकेट 28 रन पर गिरा जब अलेक्स हेल्स (14) को बुमराह ने धोनी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद जेसन रॉय और जो रूट के बीच 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इंग्लैंड का स्कोर 128 रन पर पहुंचा ही था कि रूट (54) ने पवेलियन की राह पकड़ ली। इंग्लैंड का तीसरा विकेट जेसन रॉय (82) के रूप में गिरा, जिन्हें रविंद्र जडेजा ने बोल्ड किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेन स्टोक्स (1) और जोस बटलर (10) को जल्दी-जल्दी आउट करके इंग्लैंड की टीम को संकट में ला दिया।