Saturday , January 18 2025

Delhi Weather Report: उत्तर भारत के पहाड़ी-मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में रात से जारी है बूंदाबांदी

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम ने करवट ली है। उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ सर्द हवाओं के बीच हुई बारिश ने बार फिर राजधानी में कंपकंपी का माहौल बना दिया है। रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चल ही रहा है। इस संबंध में मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दे चुका है। ठंडी हवाओँ ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है। 

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली- एनसीआर (हिंडन, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) के अलग-अलग स्थानों के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के संग बारिश होगी। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 23.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह कोहरे की वजह से सफदरजंग में दृश्यता का स्तर 400 मीटर व पालम में 500 मीटर तक रहा। सुबह देर से धूप निकलने की वजह से काफी देर तक कोहरे की चादर देखने को मिली। हवा में नमी का स्तर 36 से 95 फीसदी तक रहा। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में दिनभर बादल छाए रहेंगे व मध्यम स्तर की बारिश दर्ज होगी। बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान लुढ़कर 19 व न्यूनतम तापमान बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। विभाग ने शुक्रवार के लिए भी बारिश की संभावना जताई है। सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है।

बहुत खराब श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा 
मौसमी दशाओं का साथ न देने की वजह से बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी में रही। हवा की सबसे अधिक खराब सेहत 339 आंकड़े के साथ गाजियाबाद में रिकॉर्ड की गई। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में बारिश होने से वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार हो सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 319 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का 282, ग्रेटर नोएडा का 300, गुरुग्राम का 271 व नोएडा का 300 एक्यूआई रहा। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, बृहस्पतिवार को बारिश होने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। हालांकि, इसके अगले 24 घंटे में वेंटिलेशन इंडेक्स खराब होने से हवा की सेहत पर प्रभाव पड़ेगा। 

अधिकतम तापमान- 19 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान- 13 डिग्री सेल्सियस
-सूर्यास्त का समय: 6:02 बजे
-सूर्योदय का समय: 7:08 बजे
-सुबह से बादल छाए रहेंगे व दिनभर बादल बरसने की संभावना है। शाम को ठंडी हवाओं की वजह से हल्की ठिठुरन बढ़ेगी। 

new ad