Saturday , January 18 2025

चंदौली: वन भूमि पर दावे को लेकर दो गांव के लोग भिड़े, सात महिलाओं समेत 12 घायल

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव के रेशम फार्म नई बस्ती में जमीन के कब्जे को लेकर दो गांव के लोग आपस में भिड़ गए और कुछ ही देर बाद लाठियां चलने लगीं। एक पक्ष के लोगों ने कहासुनी के बीच दो महिलाओं का सिर फोड़ दिया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठियों से जमकर पिटाई की। किसी ने इस मामले की सूचना 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार, रेशम फार्म की जमीन पर दोनों पक्ष के लोग अपना हक जता रहे हैं। गुरुवार को परसहवा और देवदत्तपुर गांव के रहने वाले अतिक्रमणकारी आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक पक्ष के संतोष(35) पुत्र राम बली, अजय(26) पुत्र भगवानदास, महेश(22) रामू(30) पुत्र लल्लू निवासी देवदत्तपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के दिनेश(30), रेनू देवी (28), गीता देवी(35) निवासी देवदत्तपुर और प्रमिला देवी(42), रीता देवी(38), मीरा देवी(40), सुकुमारी देवी(39), सुशीला देवी(35), पूजा देवी(40) निवासी परसहवा को भी काफी चोटें आई हैं।

थानाध्यक्ष अलख नारायण ने बताया कि वन भूमि को कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। तभी दोनों पक्षों में कहासुनी होते होते मारपीट हो गई। घायल महिलाओं को शाम पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेज दिया।

new