Saturday , January 18 2025

दिल्ली में कोरोना : दिव्यांग और मनोरोगियों को घर बैठे लगेगी वैक्सीन, हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत जो लोग दिव्यांग हैं या फिर मानसिक रुप से अक्षम हैं उन्हें घर बैठे वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो लोग टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर जाकर वैक्सीन लगाई। इसी तरह समय पूरा होने के बाद उन्हें घर जाकर दूसरी खुराक भी दी जाएगी। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घर पर कोविड -19 टीकाकरण की सुविधा के लिए राज्य हेल्पलाइन नंबर 1031 या जिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। ये सुविधा केवल गंभीर रूप से दिव्यांग, अक्षम या फिर केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं। इनके अलावा जिन बुजुर्गों की उम्र काफी अधिक है उन्हें भी घर बैठे वैक्सीन दी जा रही है। अभी तक दिल्ली के 11 जिलों में करीब 20 हजार से अधिक लोगों को उनके घर जाकर विभागीय टीमें वैक्सीन की दोनों खुराक दे चुकी हैं। 

अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के लिए बस एक बार संबंधित हेल्पलाइन पर फोन कॉल करके सूचना देनी है। इस सूचना के आधार पर जिला स्तरीय टीम घर पहुंचेगी और वहां से कोविन वेबसाइट पर पंजीयन करने के बाद उक्त व्यक्ति को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके साथ ही टीम के पास दूसरी खुराक का अलर्ट भी सेव होगा और तय समय पर टीम फिर से घर जाएगी और दूसरी खुराक देकर टीकाकरण पूरा करेगी। 

जिलावार हेल्पलाइन नंबर

  • मध्य    011-23270151
  • नई दिल्ली 1800111323
  • दक्षिण जिला  8287898412
  • दक्षिण पूर्वी  8595748455
  • दक्षिण पश्चिम  011-25073502/05/07/08
  • पश्चिम  011-25100093/94/96/97, 7982661695
  • उत्तर 011-23645701
  • उत्तर पूर्वी 011-22120014
  • उत्तर पश्चिम  011-25951182, 8130854050
  • शाहदरा 011-22120020
  • पूर्वी जिला   011-22029103
new