Saturday , January 18 2025

Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, दिल्ली में भी घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Jammu Kashmir । आज सुबह करीब 9.26 बजे जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। साथ ही राजधानी दिल्ली व एनसीआर के अलावा भी देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सुबह 9 बजकर 46 मिनट के करीब आया। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुई।

फिलहाल जान माल की हानि की सूचना नहीं

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली एनसीआर और जम्मू कश्मीर में भी कई कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। नोएडा में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। जम्मू के कई जिलों में भी लोगों को धरती में कंपन महसूस हुई।

अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र

प्रारंभिक सूचना के अनुसार आज आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। इस कारण भूकंप की तीव्रता जम्मू कश्मीर में ज्यादा महसूस की गई। कश्मीर पंजाब, दिल्ली में भूकंप की झटके महसूस किए गए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश पर्वतों के बीच बताया जा रहा है।