ग्वालियर:सराफा कारोबारी शैलेंद्र गोयल से 25 लाख रुपये की कीमत के गहने लूटने वाले दो भाई सोनू और धीरू गुर्जर को क्राइम ब्रांच व पड़ाव थाना पुलिस की संयुक्त टीम मुरैना से पकड़ लाई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से 70 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बुलट भी बरामद कर ली है। इस बुलट का उपयोग भी व्यापारी को लूटने में किया गया था। पुलिस के टारगेट पर अब शैलू गुर्जर व रामू पाठक हैं। चारों आरोपितों का कहना है कि व्यापारी से लूटा गया बाकी का सोना इन दोनों के पास है।
पुलिस अब तक चार आरोपितों को पकड़कर 170 ग्राम सोना बरामद कर चुकी है। पुलिस ने बुधवार की रात को पकड़े गए आरोपित अंकित जादौन व विवेक गौर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दोनों आरोपित को पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। ज्ञात हाे कि प्रेमनगर श्रुति इंक्लेव निवासी शैलेंद्र गोयल की किलागेट के सराफा बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। 22 जनवरी को व्यापारी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सेवानगर कब्रिस्तान के पास बाइक व बुलट से आए छह बदमाश व्यापारी को गाड़ी सहित सड़क पर गिराकर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूटकर ले गए थे। लूटे गए बैग में 25 लाख रुपये के लगभग की कीमत के गहने थे। पुलिस ने गुरुवार को दुस्साहसिक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए अंकित जादौन व विवेक गौर को पकड़ लिया था। दोनों आरोपितों के पकड़े जाने के बाद उन्होंने लूट में लिप्त अपने चार और साथियों के नाम उगल दिए थे।
दोनों भाइयों को पुलिस मुरैना से पकड़कर लाईः पुलिस को तड़के सूचना मिली थी कि सोनू और धीरू गुर्जर मुरैना में स्थित अपने गांव में देखे गए हैं। इस सूचना पर पुलिस सुबह इनके गांव पहुंच गई। पुलिस के आने की भनक पाकर दोनों भाई खेत में छिप गए। पुलिस ने सर्चिंग कर दोनों को दबोच लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि लूटे गए सोने के गहने उनके घर में रखे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपित से 70 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिए हैं। धीरू और सोनू का परिवार पहले कोटेश्वर मंदिर के पास रहता था। दोनों भाई रामू पाठक के साथ गौरीशंकर विद्यालय में पढ़े हैं। 2019 में इनके माता-पिता मकान बेचकर मुरैना चले गए। रामू पाठक, धीरू गुर्जर व अंकित जादौन ने व्यापारी को लूटने का ताना-बाना बुना था।
व्यापारी के सोने के गहने घर ले जाने की खबर कहां से मिली: पुलिस इस दुस्साहसिक लूट की वारदात में अब भी एक ही सवाल में उलझी हुई है कि लुटेरों को इस बात की भनक कहां से लगी कि व्यापारी प्रतिदिन दुकान बंद करने के बाद सोने-चांदी के गहने बैग में रखकर ले जाते हैं।
new ad