Saturday , January 18 2025

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के मोर्चे पर राहत, मिले 5533 नए मरीज, संक्रमण दर 07 फीसदी

भोपाल:देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण का प्रकोप कम होने लगा है1 शुक्रवार को प्रदेश में 5533 मरीज मिले हैं। कुल 78,071 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 07 फीसदी रही। इससे एक दिन पहले प्रदेश में 79,016 सैंपलों की जांच में 6516 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 8.2 फीसदी रही थी। लगातार पांच दिन से संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे है। हालांकि शुक्रवार को प्रदेश में आठ मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले लगातार दो दिन प्रदेश में नौ-नौ मरीजो की मौत हुई थी।

राहत की बात यह है कि प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटते हुए 47 हजार के आसपास पहुंच गया है। यहां पर एक उल्‍लेखनीय बात यह भी है कि मध्य प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को 10 लाख के स्‍तर को पार कर गया। अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 10 लाख 582 प्रकरण सामन आ चुके हैं।