Gold Price: सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। शादियों का मौसम होने के कारण सर्राफा बाजार में गोल्ड की मांग तेजी से बनी है। भाव गिरने के कारण ग्राहकों में सोने की खरीद को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है।
सोने का नया भाव
आज (शनिवार) को सर्राफा बाजर में 22 कैरेट सोना 45,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को गोल्ड सर्राफा मार्केट में 45,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला था। इसके बाद सोने के दाम में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज हुई। सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 45,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 49,200 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड के भाव में भी 400 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली थीं।
10 हजार रुपए सस्ता हुआ गोल्ड
कई विशेषज्ञों ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि अप्रैल माह तक गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिल सकती है। फरवरी महीने में सोने के भाव में बीते साल के अपेक्षा भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वर्ष 2020 के अगस्त महीने में गोल्ड ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था। अगस्त में सोने का भाव 55,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। अगर सोने के मौजूदा भाव 45,100 रुपए प्रति दस ग्राम की इससे तुलना करें, तो गोल्ड ऑल टाइम हाई रेट से दस हजार रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है।
new