Sunday , January 19 2025

भोपाल में लापरवाह 134 वाहन चालकों के पुलिस ने काटे चालान

भोपाल : राजधानी में जान-बूझकर ट्रैफिक के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के लिए शनिवार से दो दिनी विशेष मुहिम शुरू की गई। इस दौरान पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में 134 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। यह अभियान रविवार को भी जारी है। कार्रवाई में सिटी सर्विलांस सिस्टम, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेट सिस्टम के अलावा ड्रोन कैमरों से भी ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रैफिक डा. हंसराज ने बताया कि शनिवार को लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर 36, मोबाइल फोन का उपयोग कर वाहन चलाने वालों के-31 लोगों के चालान बनाए गए। गलत दिशा से वाहन चलाने वाले छह, नो पार्किंग के 128 एवं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 24 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दिन भर में कुल 134 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।

यहां लगाए चेकिंग प्वाइंट

लालघाटी चौराहा, रेतघाट चौराहा, बैरागढ़ स्थित चंचल चौराहा, भोपाल टाकीज चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, भारत टाकीज चौराहा, प्रभात चौराहा, बोर्ड आफिस चौराहा, कोर्ट चौराहा, जेके रोड तिराहा, मानसरोवर तिराहा, आरआरएल तिराहा, रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, चूनाभट्टी चौराहा पर विशेष चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, नो पार्किंग, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठे मिलने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।