Thursday , December 19 2024

दिल्ली बेखौफ बदमाश: कार सवार बदमाशों ने राव तुलाराम अस्पताल में डॉक्टर को मारी गोली, हालत नाजुक

जाफरपुरकलां इलाके में स्थित रावतुलाराम अस्पताल में सोमवार रात कार से आए बदमाशों ने एक डॉक्टर को गोली मार दी। एक गोली डॉक्टर के चेहरे पर लगी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। गोली लगते ही आस पास मौजूद लोग डॉक्टर को इमरजेंसी में ले गए, जहां से डॉक्टर को निजी अस्पताल में भेज दिया गया। 

डॉक्टर अभी बयान देने की स्थित में नहीं हैं। पुलिस ने आपसी रंजिश की घटना से इनकार नहीं कर रही है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर जांच करने में जुटी है। 

घायल डॉक्टर की पहचान हेमंत के रूप में हुई है। वह राव तुलाराम अस्पताल में कार्यरत हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे डॉक्टर इमरजेंसी के पास खड़े थे। तभी एक कार पर सवार कुछ बदमाश आए। कार से उतरने के बाद बदमाश इमरजेंसी के पास पहुंचे और हेमंत को देखते हुए गोलियां चलाने लगे। एक गोली हेमंत के चेहरे पर लगी। गोली लगते ही हेमंत वहीं गिर गए। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़े। बदमाश अपनी कार की तरफ दौड़े। कार में पहले से ही एक बदमाश मौजूद था। बदमाशों के कार में बैठते ही वह कार को तेज रफ्तार में अस्पताल परिसर से निकालने की कोशिश करने लगे। गोली की आवाज सुनकर गेट पर मौजूद गार्ड ने गेट को बंद करने की कोशिश की लेकिन बदमाश कार से दरवाजा को तोड़कर वहां से फरार हो गए। 

उधर घायल डॉक्टर को पास के निजी अस्पताल आकाश में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। फिलहाल डॉक्टर बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने हेमंत के परिवार वालों को भी घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रंजिश के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

new ad