Thursday , December 19 2024

दिल्ली: कार सवार बदमाश पार्किंग में खड़ी गाड़ी लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कार सवार बदमाश एक दूध कारोबारी की फॉर्च्यूनर गाड़ी को चोरी कर फरार हो गए। आरोपी उनकी दुकान के पास बनी ओपन पार्किंग में एक अन्य कार से आए। पांच मिनट के भीतर ही आरोपियों ने कार चोरी की और रफूचक्कर हो गए। 

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया। इससे खफा होकर परिवार ने ट्वीट कर पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सोशल मीडिया पर हुई हलचल के बाद तुरंत पुलिस अधिकारी हरकत में आए। 

कार की जानकारी देने वाले को पांच लाख का इनाम
जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बना दी गई हैं। कार की भी तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी में आरोपी कैद हुए हैं। उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उधर, पीड़ित परिवार ने कार की जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपये देने की बात की है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बागपत के गढ़ी-सिरोही गांव के रहने वाले रकम सिंह परिवार के साथ तिमारपुर के गोपालपुर गांव में रहते हैं। इनका मुखर्जी नगर इलाके में दूध का कारोबार है। मिनी मार्केट में इनकी दुकान व गोदाम है। 

ओपन पार्किंग में पार्क की थी गाड़ी
रकम सिंह ने बताया कि रविवार देर रात को इन्होंने दुकान के पास बनी ओपन पार्किंग में अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी की थी। सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो पार्किंग से उनकी गाड़ी गायब थी। तलाश करने के बाद परिवार ने मामले की खबर पुलिस को दी। 

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
रकम सिंह का कहना है कि पुलिस ने शाम तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। यदि समय पर गाड़ी की तलाश की जाती तो शायद उसका पता चल जाता। देर शाम उनके बेटे सचिन ने घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगों को ट्वीट किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। लोकल पुलिस, एएटीएस व स्पेशल स्टाफ की टीम कार की तलाश कर रही है।

new ad