Thursday , December 19 2024

जम्मू-कश्मीर: बारूदी सुरंग की चपेट में आने से किशोर घायल, अस्पताल में भर्ती

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फेंसिंग के आगे बसे गांव नूरकोट में बारूदी सुरंग की चपेट में आकर एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे क्षेत्र में तैनात सेना के अधिकारियों ने नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। घायल बालक की पहचान मोहम्मद यासिर (15) पुत्र लाल दीन निवासी मोहल्ला पोठी गांव नूरकोट के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे बसे गांव निवासी मोहम्मद यासिर पुत्र लाल दीन मवेशियों को चरा रहा था। इस दौरान क्षेत्र में पड़ी बारूदी सुरंग पर उसका पांव आ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट में उसका दायां पैर उड़ गया।

हालत देखकर डॉक्टरों ने कर दिया जीएमसी के लिए रेफर

विस्फोट की आवाज सुनकर क्षेत्र में तैनात सेना के जवान और कुछ ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने बालक को घायल पड़े देखा और उसे सैन्य शिविर में लाए। मरहम पट्टी के बाद उसे राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जीएमसी रेफर कर दिया गया।

इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुश्ताक हुसैन ने बताया कि हमारे अस्पताल में 15 वर्षिय बालक को लाया गया, जो बारूदी सुरंग की चपेट में आने से घायल हुआ था। उसका एक पैर ध्वस्त हो गया है। हड्डी के डॉक्टर और सर्जन ने उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उसे जीएमसी भेज दिया गया।

new ad