Sunday , January 19 2025

बैतूल के मंडी परिसर में चार दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बैतूल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के गंज क्षेत्र में स्‍थित सब्जी मंडी परिसर में चार दुकानों में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। दुकानों में रखे कपड़े और अन्य सामान ने तेजी से आग पकड़ ली। सुबह टहलने निकले लोगों ने जब दुकानों से धुआं उठता देखा तो दमकम विभाग को सूचना दी। इसके बाद सुबह करीब सात बजे नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंज सब्जी मंडी परिसर में वसीम खान, आयुष राठौर, संजय पवार और हर्ष पवार की कपड़े और अन्य सामग्री की दुकान है। अलसुबह करीब तीन से चार बजे के बीच एक के बाद एक सभी चार दुकानों में आग लग गई। मुख्य मार्ग से दुकानें नजर नही आती हैं। इस कारण रास्ते से गुजरने वालो को र नहीं जाने से घंटों तक दुकानों के भीतर रखा सामान सुलगता रहा और जलकर खाक हो गया। सुबह लोग जब घूमने निकले तब उन्होंने दुकानों से धुआं निकलते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस पर करीब सात बजे फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

व्यापारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वैसे ही धंधा बेहद मंदा चल रहा था। अब संक्रमण कम होने पर अच्छा धंधा होने की उम्मीद थी। आग ने पूरी सामग्री राख में तब्दील कर दी है। उल्लेखनीय है कि गंज सब्जी मंडी परिसर में स्थित दुकानों में आग लगने की यह चौथी घटना है। पिछले साल भी एक टीवी मैकेनिक की दुकान में आग लग गई थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। आग लगने की सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दुकानदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।