Saturday , January 18 2025

रतलाम के हाईवे पर पिस्टल की नोक पर आंध्रप्रदेश के व्यापारी की कार से जेवर व रुपये लूटने के दो आरोपित गिरफ्तार

रतलाम। महू-नीमच हाईवे पर नामली स्थित नवरत्न होटल के सामने खड़ी आंध्रप्रदेश के हार्डवेयर व्यापारी की कार से करीब छह लाख रुपये के जेवर व 19 हजार रुपये लूटने के पांच माह पुराने मामले में पुलिस को कंजर गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपितों ने एक अन्य साथी के साथ वारदात की थी। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 1.70 लाख रुपये के जेवर, एक चाकू, एक पिस्टल व कारतूस जब्त किया गया है।

एसपी अभिषेक तिवारी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि छह अगस्त 2021 की सुबह व्यापारी नगाराम चौधरी निवासी ग्राम दुधवा थाना सायला जिला जलौर (राजस्थान) की कार से हुई लूट के आरोपितों का एएसपी डा. इंद्रजीत बाकरवाल व एसडीओपी संदीप निगवाल के मागदर्शन में टीम गठित कर लगातार विवेचना कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था। नामली टीआइ प्रीति कटारे के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर तंत्र व वैज्ञानिक तरीके से जांच की तो घटना के समय आरोपित 27 वर्षीय विष्णु उर्फ रजक पुत्र तिवारिया कंजर निवासी ग्राम राजाखेड़ी (जावरा) घटनास्थल के आसपास होना पाया गया।

मुखबिरों ने बताया कि विष्णु व उसका भाई 24 वर्षीय राहुल लूट में शामिल हो सकते है व वर्तमान में शराब प्रकरण में जेल में है। न्यायालय से दोनों आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अन्य साथी कपिल कंजर के साथ उक्त वारदात करना बताया। आरोपितों की निशानदेही पर उनके घरों पर छिपाकर रखी गई पिस्टल, चाकू, सोने का हार, एक जोड़ बाली, एक नथ व चांदी के पायजब बरामद की गई। कपिल हाथ नहीं आया, उसकी तलाश की जा रही है।

naidunia

यह है मामला

व्यापारी नगाराम चौधरी निवासी ग्राम दुधवा थाना सायला जिला जलौर (राजस्थान) व उनके जीजा दुर्गाराम प्रजापत की आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के जगारेडीगुडेम में हार्डवेयर की दुकाने हैं। वे लाकडाउन के पहले परिवार सहित अपने गांव दुधवा आए थे। पांच अगस्त 2021 को सुबह ग्राम दुधवा से वे पत्नी मंजूदेवी, चचेरे भाई हकमाराम, जीजा दुर्गाराम प्रजापत, बहन पवनदेवी, बच्चे, दुकान के कर्मचारी दिनेश प्रजापत, नरेश प्रजापत, सांवलाराम, लेखाराम दो कारों से जगारेडीगुडेम जा रहे थे।

रात दस बजे नामली पहुंचकर आराम के लिए नवरत्न होटल में दो कमरे लेकर रुके थे। उनकी गाड़ी में रखे बड़े बैग में पत्नी के जेवर भी थे। रखवाली के लिए हकमाराम वसांवलारााम कार में व बाकी लोग होटल में सोए थे। छह अगस्त की सुबह करीब सवा चार बजे लुटेरों ने कार का दरवाजा खुलवाकर हकमाराम के सिर पर पिस्टल व सांवलाराम के गले पर चाकू अडाकर कहा कि जो भी रुपये व जेवर है दे दो। इसके बाद लुटेरे दो बैग के ताले तोड़कर उसमें रखे करीब 13 तोला वजनी सोने के व तीन सौ ग्राम वजनी चांदी के जेवर, अलग-अलग पर्स में रखे 19 हजार रुपये ले गए थे।

new ad