Saturday , January 18 2025

Weather Update: बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, यहां चलेंगी तेज हवाएं, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने मौसम पूर्वानुमान में आज (गुरुवार) बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा, ’10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और ओडिशा में छिटपुट हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है।’

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

आईएमडी के पूर्वानुमान में आगे कहा गया है कि 10 और 11 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है। जबकि यूपी में ओले गिरने की संभावना है।

बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी ने आगे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी, हिमाचल प्रदेस और उत्तराखंड में व्यापक रूप से वर्षा और बर्फबारी का अलर्ट दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का गठन निचले और मध्य क्षोभमंडल में एक ट्रफ के रूप में हुआ है। जिसकी धुरी समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है। एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और निचले क्षोभमंडल स्तरों में पड़ोस पर बना हुआ है।

बादल छाए रहने की संभावना

वहीं बुधवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आईएमडी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

new ad