Saturday , January 18 2025

दिल्ली : हादसे में युवक का कटा हाथ 20 मीटर दूर गिरा, डॉक्टरों ने जोड़ा

शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव इलाके में बुधवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक का एक हाथ शरीर से अलग होकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरा। युवक दर्द से छटपटाने लगा तो राजस्थान से लौट रहा एक परिवार मदद के लिए रुक गया। परिवार ने युवक का कटा हुआ हाथ एक पॉिलथीन में डाला और उसके परिवार को सूचित कर उसे जीटीबी ले गए।

पीड़ित की हालत देखकर अस्पताल प्रशासन ने भी साधनों की कमी होने की बात कर हाथ खड़े कर दिए। परिजन घायल युवक अंकित (26) को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल ले गए। करीब 12 घंटे की सर्जरी के बाद अंकित का हाथ वापस उसके शरीर में जोड़ा गया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, अंकित परिवार के साथ गली नंबर-15, विश्वास नगर में रहता है। इसके परिवार में पिता रमेशचंद, मां संतोष देवी और एक छोटी बहन है। अंकित गाजियाबाद नगर निगम में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार को होने वाले चुनावों में उसकी ड्यूटी लगी थी। मतदान से एक दिन पूर्व तैयारी के लिए बुधवार तड़के अंकित को गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे के पास बुलाया गया था। 

अंकित बाइक से गाजियाबाद के लिए निकला। उस समय बारिश हो रही थी। जैसे ही अंकित झिलमिल मेट्रो स्टेशन के नजदीकी पहुंचा, अचानक गाजियाबाद की ओर जा रही कार ने पीछे से अंकित की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद यूपी नंबर का कार चालक फरार हो गया। अंकित बाइक समेत काफी दूर तक घिसटता चला गया। उसका दायां हाथ हथेली से अलग हो गया। अंकित दर्द से छटपटाने लगा। इस बीच राजस्थान के खाटू श्यामजी से लौट रहे परिवार ने हादसे को देखा तो वह रुक गया। कैब सवार मयंक ने बताया कि उसके पिता ने घायल युवक के हाथ को ढूंढा।

हाथ करीब 20 मीटर दूर डिवाइडर के पास पड़ा था। अंकित के पिता रमेश चंद बेटे को लेकर मैक्स पहुंचे। वहां इमरजेंसी में उसका ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब 12 घंटे की सर्जरी के बाद उसका हाथ जोड़ा गया। फिलहाल, अंकित की हालत स्थिर बनी हुई है। अंकित के परिजन मयंक के परिवार का धन्यवाद करते नहीं थक रहे। राहगीरों ने आरोपी की कार का नंबर नोट कर पुलिस को दिया है।

new