Saturday , January 18 2025

दिल्ली : चोरी करने के विरोध पर मालिक की मां का गला पैर से दबाया, मौत

पश्चिम विहार ईस्ट में कारोबारी मनीष के नौकर ने घर में चोरी का विरोध करने पर उसकी बुजुर्ग मां का गला पैर से दबाकर हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में छिपाकर रखे पैसे लेने आया था, जहां मौजूद दुकान के कर्मचारियों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश निवासी रोहित दुबे (18) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद कर लिया।     
 

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि एक परिचित ने 3 फरवरी को उसको कारोबारी के यहां काम पर रखवाया था। बुधवार देर रात बालाजी एक्शन अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस को महिला का बेटा मनीष जैन मिला। जिसने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां सरोज जैन (72) के साथ मुलतान नगर डी-ब्लॉक में रहता है। मुलतान नगर के हरि सिंह पार्क के पास उसकी जैन कचौरी नाम से दुकान है। मनीष ने बताया कि 4 फरवरी को रोहित ने उसके घर से 90 हजार की चोरी कर ली और रुपये दुकान में छिपाकर रख लिए। 


7 फरवरी को मनीष ने दुकान में छिपाकर रखे पैसे ढूंढ लिए, लेकिन उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। मनीष ने मंगलवार को रोहित को काम से निकाल दिया और रात 8 बजे उसे गांव जाने के लिए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। रोहित गांव न जाकर वापस मनीष के घर पहुंच गया। मनीष की मां घर में अकेली थी। आरोपी ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर 20 हजार रुपये चुरा लिए। वारदात के दौरान सरोज ने उसे देख लिया और विरोध करने लगी। सरोज को धक्का दे दिया और पैर से गर्दन दबाकर वहां से भाग गया। उसके भागने के दौरान मनीष अपने घर पहुंचा और रोहित को भागते देख लिए। घर के भीतर जाने पर उसने अपनी मां को घायल देखकर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

सिर पर घातक हथियार से हमला कर महिला की हत्या ःपालम रेलवे स्टेशन के पास करीब 30 वर्षीय महिला के सिर पर घातक हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। रेलवे ट्रैक के पास उसका शव मिला है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3.45 बजे पालम रेलवे स्टेशन के पास महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिली।

अवैध संबंध के कारण महिला के पति ने की थी हत्या
जाफरपुरकलां में पत्नी से अवैध संबंध पर दौलतराम ने गोली मारकर पंडवाला कलां निवासी सोनू की हत्या कर दी थी। पुलिस ने फरार दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू महिला पर भागकर शादी करने का दबाव बना रहा था। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल रिक्शा बरामद कर लिया है। जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि आरोपी दंपती की पहचान हंस नगर कॉलोनी जाफरपुरकलां निवासी दौलतराम (33) और गुड्डू (30) के रूप में हुई। दोनों मजदूरी करते हैं। मंगलवार को जाफरपुर के गंदे नाला से बोरे में एक युवक की लाश मिली थी। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी।