Rajasthan Crime । राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं थम नहीं रही है। अब राजस्थान के चुरू जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चुरू शहर में एक युवती (25) के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है और वारदात के बाद युवती को पहली मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया गया।
चुरू में रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना
पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है कि यह घटना शुक्रवार को चुरू शहर में रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता शुक्रवार को नई दिल्ली से एक आरोपी द्वारा नौकरी की पेशकश करने के बाद चुरू आई थी। जब वह चुरू पहुंची तो नौकरी का ऑफर देने वाले व उसके अन्य तीन साथी लड़की को एक होटल के कमरे में ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
सामूहिक दुष्कर्म के बाद पहली मंजिल की खिड़की से बाहर फेंका
पीड़िता की शिकायत में बताया कि देवेंद्र सिंह और विक्रम सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके हाथों को रस्सी से बांधकर इमारत की खिड़की से बाहर फेंक दिया। घटना सामने आने के बाद पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया। आरोपी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपियों की पहचान भवानी सिंह और सुनील राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान में महिला सुरक्षा की स्थिति खराब
गौरतलब है कि राजस्थान में महिला सुरक्षा की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। महिलाओं के प्रति अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पहले चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में एक 19 वर्षीय युवक को 7 साल की अपाहिज बच्ची से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना भी गुरुवार को हुई। पीड़िता की मां खाना बना रही थी और पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे, तभी आरोपी मनोज मोबाइल पर कार्टून फिल्म दिखाने के बहाने बच्चे को खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता के छोटे भाई ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बाद में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।