Saturday , January 18 2025

हरसूद में चाकू की नोक पर विधवा महिला की मांग भरी, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया

खंडवा। चाकू की नोक पर विधवा महिला का अश्लील वीडियो और फोटो निकालने वाले पति पत्नी पर हरसूद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपितों पर महिला को अपने घर बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब एक लाख रुपये ऐंठ लिए थे। इसके बाद अब 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोपित दंपती ने अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए थे। पुलिस में आरोपी दंपती पर प्रकरण दर्ज किया है।

हरसूद थाना क्षेत्र का यह मामला है। 53 वर्षीय एक महिला ने हरसूद थाने में अपने घर से कुछ दूर रहने वाले मनमोहन उर्फ भूरा पुत्र शंकरलाल यदुवंशी और उसकी पत्नी नीतू यदुवंशी की शिकायत की थी। मामले की जांच कर रहे हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि महिला के पति की 2017 में मृत्यु हो चुकी है। घर के पास ही रहने वाले मनमोहन के घर पीड़ित महिला का आना जाना था। 17 जनवरी को दोपहर में मनमोहन की पत्नी नीतू ने पीड़िता को अपने घर में बुलाया। यहां उसे कमरे में बंद कर चाकू की नोक पर मनमोहन ने धमकाया।

इसके बाद मनमोहन ने महिला की मांग भरी और उसे मंगलसूत्र भी पहना दिया। इस दौरान उसकी पत्नी नीतू ने मोबाइल से यह वीडियो बनाया। इसके बाद महिला के अश्लील वीडियो और फोटो भी रिकार्ड किए। यहां से महिला को ब्लैकमेल करने का खेल शुरू हुआ। मनमोहन और नीतू ने वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर करीब एक लाख रुपये ले लिए थे। इसके बाद आरोपितो की मांग और बढ़ गई। उन्होंने महिला से दस लाख रुपये की मांग की। महिला ने जब रुपए देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दिए। पुलिस द्वारा इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

new ad