Sunday , January 19 2025

ध्यान दें: दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन रहेगी पेयजल की आपूर्ति प्रभावित, दिक्कत होने पर करें ये व्यवस्था

नई दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल, डीएमआरसी की ओर से प्रशांत विहार में दोनों दिन दिल्ली जल बोर्ड की 1000 एमएम पालम मेन का इंटरकनेक्शन कार्य करेगा।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, इस पाइप लाइन से राजधानी के अनेक इलाकों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। इस कारण शुक्रवार और शनिवार को इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में एनडीएमसी की कई कालोनी शामिल है। इसके अलावा दिल्ली कैंट, आरकेपुरम, मोती बाग, नानक पुरा, पीरागढ़ी, सागरपुर, पालम एवं द्वारका और उसके आसपास इलाकों में भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 

दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को सुझाव दिया है कि वे दोनों दिन पानी का कम खर्च करें और वे पेयजल की कमी होने पर जल बोर्ड के कंट्रोल रूम से पानी के टैंकर मंगा सकते हैं। जल बोर्ड ने इन इलाकों के लिए पानी के टैंकरों की अलग से व्यवस्था की है।

new